बिहार में वैसे तो मानसून कमजोर पड़ गया है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार कुछ मौसमीय हलचल की वजह से अभी भी बारिश का दौर जारी है। खास बात ये है कि यह बारिश असमान रूप से बंट रही है।
उत्तर बिहार में बारिश का दौर जारी, तेज होने की संभावना
राज्य के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र और चक्रवाती परिसंचरण की वजह से खासकर उत्तर बिहार में बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार से उत्तर बिहार में बारिश का दौर और तेज होने की संभावना है।
दक्षिण बिहार को अभी इंतजार करना होगा
वहीं, दूसरी तरफ दक्षिण बिहार के लोगों को अच्छी बारिश के लिए अभी दो-तीन दिन और इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि, राहत की खबर ये है कि गुरुवार को राज्य में कहीं भी हीट वेव की स्थिति नहीं बनी। साथ ही, अगले दो दिनों में राज्य के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने का अनुमान है।
अटकी हुई मानसून शाखा आगे बढ़ने की उम्मीद
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फिलहाल रक्सौल के पास रुकी हुई मानसून की शाखा के दो से चार दिनों में आगे बढ़ने की उम्मीद है। इसके साथ ही ये भी बताया गया है कि मानसून के रास्ते में रुकावट बनकर चल रही पछुआ हवाओं का चलना बंद हो गया है। अब राज्य में पुरजोर हवाएं चल रही हैं। हवा के पैटर्न में इस बदलाव से मानसून के आगे बढ़ने का रास्ता साफ हो सकता है।
अरब सागर से मानसून शाखा ला सकती है राहत
दक्षिण बिहार के लिए राहत की एक और खबर ये है कि अरब सागर से आने वाली मानसून शाखा तेजी से बिहार और उत्तर प्रदेश की तरफ बढ़ रही है। संभावना है कि इस शाखा के प्रभाव से आने वाले दो-तीन दिनों में दक्षिण बिहार में बारिश शुरू हो सकती है।
कुछ इलाकों में हुई भारी बारिश
बता दें कि राज्य में मंगलवार से बुधवार सुबह के बीच कई जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई। मसलन, किशनगंज के बहादुरगंज इलाके में 280 मिलीमीटर से भी ज्यादा बारिश हुई है। इसके अलावा अररिया, सुपौल, पूर्वी चंपारण, भागलपुर और रोहतास जिलों में भी उल्लेखनीय बारिश दर्ज की गई है। हालांकि, कुल मिलाकर अभी तक राज्य में सामान्य से 60 फीसदी कम बारिश हुई है। बारिश का आंकड़ा अभी तक केवल 48.7 मिलीमीटर ही है।