मामला बिहार के नवादा का है जहां एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 पुलिसकर्मियों को लॉकअप में बंद कर दिया। दरअसल मामला 8 सितंबर की रात का है। SP डॉ गौरव मंगल निरीक्षण के लिए थाना पहुंचे। लेकिन वहां कई लापरवाही सामने आई जैसे डायरी अपडेट न होना इत्यादि। जिसको लेकर एसपी ने 5 पुलिसकर्मियों जो जेल में बंद कर दिया। इस दौरान लॉकअप में बंद पुलिस कर्मियों का फुटेज सामने आया है।
लापरवाही बरतने के कारण लॉकअप में बंद
बता दें की उन पांचों को करीब 40 मिनट के लिए लॉकअप में बंद कर दिया गाया। मामला सामने आने के बाद पुलिस एसोसिएशन ने अपनी नाराज़गी दिखाते हुए सरकार से SP गौरव पर कार्रवाई करने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एसपी करीब 9 बजे नगर थाना पहुंच कर केसेज का रिव्यू करने बच्चे थे। पर लापरवाही दिखने के कारण कुछ अफसरों को लॉकअप में बंद कर दिया। वही SP का आरोप है कि 8 सितंबर को उनके द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई। जिसके कारण एसपी ने ASI शत्रुधन पासवान, SI रामरेखा सिंह, ASI संतोष पासवान, ASI संजय सिंह और ASI रामेश्वर उरांव समेत कुल 5 पुलिस कर्मियों को लगभग 40 मिनिट के लिए बंद कर दिया।
पुलिस एसोसिएशन की मांग, मामले पर FIR होनी चाहिए
हालांकि मामला तब ज्यादा बढ़ गया जब एसपी के इस कार्रवाई की बात बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह को खबर लगी। उन्होंने SP से इस विषय में बात करने की कोशिश की तो एसपी ने कॉल रिसीव नहीं किया। फिर 10 सितंबर को मृत्युंजय कुमार ने मामले को लेकर जांच की मांग की। जिसमे CCTV फुटेज खंगाला गया और एक्शन की मांग की गई। साथ ही मृत्युंजय कुमार ने कहा कि ऐसे वारदात से पुलिस अफसरों का मनोबल टूटा है। बमामले पर पूर्ण निष्पक्ष और न्यायिक जांच होने बाद FIR होनी चाहिए।