त्योहारी सीजन (Festive Season) में रेलवे ने बिहारवासियों को राहत भरी खबर दी है। त्योहार (Festival) पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा ट्रेन नंबर 04062/04061 दिल्ली-बरौनी-दिल्ली होली स्पेशल (Delhi-Barauni-Delhi Holi Special) ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन दिल्ली से 31 मार्च और बरौनी से 01 अप्रैल को एक फेरा के लिए चलाई जा रही है। ट्रेन के संचालन से छपरा के यात्रियों को नई दिल्ली और बरौनी तक की यात्रा करने में विशेष सहूलियत मिलेगी। जनसंपर्क पदाधिकारी (PRO) अशोक कुमार ने दी है।
31 मार्च को 08.50 बजे दिल्ली से खुलेगी ट्रेन
ट्रेन नंबर 04062 दिल्ली-बरौनी होली स्पेशल ट्रेन 31 मार्च को दिल्ली से 08.50 बजे रवाना होगी। यह अलीगढ़ से 10.37 बजे, टुंडला से 11.35 बजे, इटावा से 12.40 बजे, कानपुर सेंट्रल से 15.25 बजे, लखनऊ से 17.50 बजे, गोंडा से 20.35 बजे, बस्ती से 21.55 बजे, गोरखपुर से 23.10 बजे, दूसरे दिन सीवान से 01.00 बजे, छपरा से 02.40 बजे और हाजीपुर से 04.15 बजे छूटकर बरौनी 06.30 बजे पहुंचेगी।
बरौनी से सुबह 8 बजे खुलेगी ट्रेन
वापसी में ट्रेन नंबर 04061 बरौनी-दिल्ली होली स्पेशल ट्रेन 01 अप्रैल को बरौनी से 08.00 बजे रवाना होकर हाजीपुर से 09.35 बजे, छपरा से 11.50 बजे, सीवान से 12.32 बजे, गोरखपुर से 14.50 बजे रवाना होगी। फिर बस्ती से 15.52 बजे, गोण्डा से 17.55 बजे, लखनऊ से 20.30 बजे, कानपुर सेंट्रल से 22.25 बजे, दूसरे दिन इटावा से 00.05 बजे, टुंडला से 01.22 बजे तथा अलीगढ़ से 02.42 बजे छूटकर दिल्ली 07.35 बजे पहुंचेगी ।