यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। जिनका विवरण पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है। दरभंगा नई दिल्ली अनारक्षित एक्सप्रेस, दरभंगा से खुलकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते नई दिल्ली जाएगी।
गाड़ी संख्या 04035 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल- दिनांक 21.04.2024 को पटना से 21.30 बजे खुलकर डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल के रास्ते अगले दिन 15.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04051 दरभंगा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल- दिनांक 21.04.2024 को दरभंगा से 20.30 बजे खुलकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 20.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04037 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल- दिनांक 22.04.2024 को सहरसा से 07.00 बजे खुलकर बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 07.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04033 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार अनारक्षित स्पेशल- दिनांक 21.04.2024 को मुजफ्फरपुर से 17.00 बजे खुलकर बापूधाम मोतीहारी, बेतिया, नरकटियागंज के रास्ते अगले दिन 13.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 05560 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल- दिनांक 21.04.2024 को रक्सौल से 13.30 बजे खुलकर बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, किउल, झाझा के रास्ते 22.04.2024 को 05.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09038 भागलपुर-उधना अनारक्षित स्पेशल- दिनांक 21.04.2024 को भागलपुर से 23.00 बजे खुलकर 22.04.2024 को 04.55 बजे पटना जं. रूकते हुए डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते 23.04.2024 को 09.00 बजे उधना पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09020 भागलपुर-विश्वमित्री (वडोदरा) अनारक्षित स्पेशल- दिनांक 22.04.2024 को भागलपुर से 13.00 बजे खुलकर 18.55 बजे पटना जं. रूकते हुए डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-सतना- दमोह-उज्जैन के रास्ते 23.04.2024 को 23.55 बजे विश्वमित्री पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09478 पटना-साबरमती स्पेशल- दिनांक 22.04.2024 को पटना से 12.30 बजे खुलकर डीडीयू, वाराणसी, लखनऊ, टुण्डला, जयपुर के रास्ते 23.04.2024 को 21.30 बजे साबरमती पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 01425 पुणे-दानापुर स्पेशल- दिनांक 25.04.24 को पुणे से 19.55 बजे खुलकर 27.04.24 को 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 01426 दानापुर-पुणे स्पेशल- दिनांक 27.04.2024 को दानापुर से 06.30 बजे खुलकर 28.04.2024 को 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 01081 एलटीटी-दानापुर स्पेशल- दिनांक 25.04.2024 एवं 29.04.2024 को एलटीटी, मुंबई से 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.00 बजे दानापुर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 01082 दानापुर-एलटीटी स्पेशल- दिनांक 26.04.2024 एवं 30.04.2024 को दानापुर से 22.00 बजे खुलकर क्रमशः 28.04.2024 एवं 02.05.2024 को 04.50 बजे एलटीटी, मुंबई पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09422 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल- दिनांक 25.04.2024 को दानापुर से 05.30 बजे खुलकर डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, कटनी मुरवारा, बीना, उज्जैन के रास्ते 26.04.2024 को 13.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।