सारण जिले में प्रतिदिन तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है और जल्दबाजी के चक्कर में लोग सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं। आज भी अलग-अलग हादसों में तीन व्यक्ति की मौत हुई है। जबकि एक दर्जन लोग गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किए गए हैं। पहली घटना में सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरसन बाजार में लखनपुर से लौट रहे बाइक सवार दो युवक को अनियंत्रित तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने रौंद डाला, जिससे मौके पर ही मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी लाल मोहम्मद उम्र के 18 वर्षीय पुत्र अरमान की मौत हो गई। जबकि भोथा मियां के 19 वर्षीय पुत्र सनवर अली को बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर किया गया है।
उपचुनाव में हार के बाद प्रशांत किशोर का बदला तेवर, अमेरिका में बसे बिहारियों से कही बड़ी बात..
दूसरी घटना में छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित फोरलेन पर दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत मुकरेड़ा गांव निवासी राजकुमार मांझी के 26 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गई है। जबकि घायलों में उसका सगा भाई 24 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार तथा जलालपुर थाना क्षेत्र के जूरन छपरा गांव निवासी राजदीप सिंह के 40 वर्षीय पुत्र गोपाल सिंह को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है।
‘मुसलमान नीतीश कुमार को वोट नहीं करते…’ बवाल के बाद अपने बयान पर ललन सिंह ने दी सफाई
वहीं जिले के जनता बाजार थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में सिवान जिला के महाराजगंज निवासी मजिस्टर पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया है। वहां उनकी स्थिति नाजुक बतलाई जा रही है। बीते दिन छपरा सिवान मार्ग स्थित रसूलपुर थाना क्षेत्र में हुई बाइक दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत उपचार के दौरान पटना में हुई है। जिसे परिवार वाले लेकर छपरा पहुंचे जहां सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव का पंचनामा के बाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है।
रेस्टोरेंट में आग बुझाने पहुंचे बाप-बेटे, सिलेंडर फटने से गई जान
मृतक की पहचान सिवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र निवासी बघौवा गांव निवासी श्रीनिवास सिंह के 54 वर्षीय पुत्र उमेश कुमार सिंह के रूप में की गई है। इस घटना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लगा हुआ है। वहीं देर रात तक अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों को छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर किया गया है। उनकी भी स्थिति नाजुक बतलाई जा रही है।