दिल्ली से पटना आ रही स्पाइसजेट की फ्लाइट रविवार सुबह में तकनीकी खराबी के कारण बीच रास्ते से ही डायवर्ट होकर वापस दिल्ली लौट गयी. विमान ने सुबह 8:30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरी और सुबह नौ बजकर 45 मिनट पर जौनपुर के ऊपर पहुंची थी, जब पायलट को तकनीकी खराबी की जानकारी मिली. वहां से पटना एयरपोर्ट की केवल आधे घंटे की दूरी होने के बावजूद उसने पटना आने की बजाय दिल्ली वापस लौटना ही सही समझा, क्योंकि बेस स्टेशन होने के कारण वहां विमान के मरम्मत की अधिक सुविधाएं मौजूद हैं. लगभग 11 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान सुरक्षित लैंड कर गयी.
देर से आये-गये 12 जोड़ी विमान
इसके अलावा 12 जोड़ी विमान पटना एयरपोर्ट पर देर से आये-गये. इनमें तीन जोड़ी विमानों की देरी एक घंटे से अधिक की रही. सबसे अधिक दो घंटे 24 मिनट की देरी से मुंबई से एयर इंडिया की फ्लाइट एआइ673 आयी. यह दोपहर 1.20 की बजाय 3.44 बजे लैंड हुई. दिल्ली से दोपहर दो बजे आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी8104 दोपहर 3.57 बजे लैंड हुई. गुवाहाटी के लिए शाम 5:40 बजे उड़ने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी8939 दो घंटे 17 मिनट की देरी से शाम 7.57 बजे लैंड हुई. अन्य नौ जोड़ी विमानों की देरी एक घंटे से कम की रही.