बुधवार को बेंगलुरु से दरभंगा के स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 493 उड़ान भर चुकी थी। इसी बीच उस फ्लाइट को आधे रास्ते में ही डायवर्ट कर दिया गया। जिससे विमान में पूरी अफरा-तफरी मच गई। वही स्पाइसजेट की फ्लाइट को दरभंगा में लैंड कराना था लेकिन उसकी लैंडिंग हैदराबाद में करा दी गई। जिस दौरान विमान में सवार सभी यात्रियों कों हैदराबाद एयरपोर्ट पर उतार दिया गया। जिसके कारण यात्रियों ने एअरपोर्ट पर ही हंगामा शुरू कर दिया।
दूसरी फ्लाइट से बेंगलुरु भेजा जाएगा, ऐसा अनाउंसमेंट हुआ
वही मौजूद यात्रियों का कहना है कि विमान में तकनिकी खराबी के कारण फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया। साथ ही हैदराबाद एयरपोर्ट पर अनाउंस किया गया कि दो घंटे बाद यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से बेंगलुरु भेजा जाएगा। इस अनाउंसमेंट के साथ यात्रियों का गुसा फूट पड़ा। और लोगों ने न कंपनी के कर्मियों से नोकझोंक शुरू कर दिया।