इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दिल्ली के कंट्रोल रूम में बुधवार की शाम को आए एक कॉल से हड़कंप मच गया. कॉल करने वाले एक व्यक्ति ने सूचना दी कि दरभंगा से दिल्ली जा रहे स्पाइसजेट के विमान एसजी 8496 में बम है. इस सूचना के बाद अफरा तफरी मच गई. आनन- फानन में विमान को आईजीआई एयरपोर्ट पर उतारा गया. वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में सीआईएसएफ की क्यूआरटी, कमांडो दस्ते, बम डिस्पोजल स्क्वायड, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाडि़यों को रवाना कर दिया गया.लेकिन जांच करने पर यह बात झूठी निकली.
क्या है मामला
दिल्ली हवाईअड्डे पर शाम छह बजे विमान की सुरक्षित रूप से लैंडिंग करायी गयी. विमान को अलग कर यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया. सुरक्षा एजेंसियां विमान की गहन तलाशी कर रही हैं. यह जानकारी स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने दी है. प्रवक्ता ने बताया कि स्पाइसजेट विमानन कंपनी के आरक्षण कार्यालय को 24 जनवरी को एक फोन आया. इसमें दरभंगा से दिल्ली जा रही फ्लाइट में बम होने की सूचना दी गयी थी. यह खबर झूठी थी. शाम छह बजे विमान को दिल्ली हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया. विमान के सभी यात्री सुरक्षित हैं. सुरक्षा एजेंसियां घटना की जांच में जुटी हैं.