पश्चिमी चंपारण के मानपुर थाना क्षेत्र के इंडो-नेपाल सीमा पर तैनात पड़रिया एसएसबी के जवानों ने बाइक में छिपाकर ला रहे गांजा के साथ एक तस्कर को धर दबोचा है। पचरौता में तैनात असिस्टेंट कमांडेंट ने बताया कि भारत-नेपाल पिलर संख्या 430/1 के पास पड़रिया एसएसबी कैंप में कार्यरत कमांडर रात में दल बल के साथ गश्त पर थे। तभी एक संदिग्ध बाइक सवार नेपाल से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया। संदेह होने पर उसे रोका गया, लेकिन वह भागने की कोशिश करने लगा। जवानों ने सक्रियता दिखाते हुए उसे धर दबोचा।
धराए बाइक सवार के डिक्की से वाटरप्रूफ पैकेट में दो किलो गांजा जब्त किया गया। जब्त गांजा की अंतरराष्ट्रीय कीमत अस्सी हजार रुपये आंकी गयी है।
असिस्टेंट कमांडेंट ने बताया कि जब्त गांजा के साथ धराया तस्कर शिकारपुर थाना क्षेत्र के मटियरिया निवासी अजय पटेल है। वहीं मानपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने बताया कि एसएसबी के आवेदन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर गांजा के तस्कर अजय पटेल को न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है।