छपरा के युवक का शव शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मपुर-जलालपुर रोड स्थित रेलवे ढाला के समीप से बरामद किया गया है। इस घटना की जानकारी उस समय हुई जब रेलवे लाइन के समीप स्थित उस जमीन पर चल रहे बाउंड्री निर्माण कार्य को लेकर मजदूर आज वहां पहुंचे, तो देखा कि जमीन पर काफी खून फैला हुआ है। लेकिन वहां कुछ दिखाई नहीं दिया। जिसके बाद बात आग की तरह फ़ैल गई,
वहां काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। तब देखा गया कि उस जमीन से सटे बाउंड्री वाले बगीचे की दीवार पर खून फैला हुआ है। जब लोगों ने बाउंड्री के अंदर बगीचे में झांक कर देखा तो पाया कि वहां एक युवक का शव पड़ा हुआ है। जिसके शरीर पर एक दर्जन से अधिक चाकू के निशान स्पष्ट दिख रहे हैं, लेकिन चेहरा बंधा होने के कारण चेहरा दिखाई नहीं दे रहा था। इस सूचना के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस और 112 डायल पुलिस दोनों मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है। समाचार प्रेषण तक युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है, वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।