[Team Insider]: कोरोना (Coronavirus) को लेकर राज्यस्तरीय युवा महोत्सव स्थगित हो गया है। बुधवार को राज्य के सभी जिला के 1800 कलाकार सहरसा (Saharsa) पहुंचने वाले थे। युवा महोत्सव (Yuva Mahotsav) की सभी तैयारीयां पूरी कर ली गयी थी। स्थानीय पटेल मैदान में भव्य पंडाल बनाया गया था। इसके साथ ही कलाकारों के रहने-खाने का इंतजाम किया गया था। 6 जनवरी गुरुवार को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद उद्घाटन करने वाले थे। लेकिन वे भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे।
तीसरी लहर के बाद होगा आयोजन
कोरोना संक्रमण के चलते सरकार ने सार्वजनिक आयोजन पर रोक लगा दी है। इसकी जानकारी कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन ने दी। युवा महोत्सव कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर के युवा महोत्सव में शामिल होने का मंच प्रदान करता है। लेकिन कोरोना के बढ़ते रफ्तार ने इस महोत्सव पर ग्रहण लगा दिया। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री डॉ आलोक रंजन ने कहा कि पहले स्वास्थ रहना जरूरी है। आने वाले समय में हमलोग इस कार्यक्रम को पुनः आयोजित करेंगे। जब तक कोविड की तीसरी लहर है तब तक के लिए महोत्सव को स्थगित किया गया है।