जनसुराज ने शराब को लेकर जिस तरह अभियान चलाया है, उससे अब उन्हें हर जगह विरोध झेलना पड़ रहा है। जनसुराज के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती जब पश्चिम चंपारण पहुंचे तो शराबबंदी पर जनसुराज के स्टैंड पर उन्हें विरोध झेलना पड़ा। विरोध को लेकर सफाई देते हुए मनोज भारती ने एक बेतुकी तुलना कर दी। मनोज भारती ने कहा कि शराब और मांसाहार की तुलना की। उन्होंने कहा कि गांधी जी शराब का विरोध स्वास्थ्य को लेकर किया। सरकार को यह जिम्मेदारी कभी देने की बात नहीं की, जिसमें सरकार शराब पीने वालों को जेल में बंद करे। मनोज भारती ने कहा कि यह ऐसा ही है जैसे गांधी जी ने शाकाहार का समर्थन किया तो अब सरकार मांसाहारी लोगों को जेल में बंद कर दे।
बापू की कर्मभूमि में प्रशांत किशोर के जनसुराज का बड़ा विरोध, घिर गए अध्यक्ष मनोज भारती
[slide-anything id="119439"]