बिहार के हाजीपुर जिले में एक सीनियर पुलिस अधिकारी की लापरवाही सामने आई है। काजीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर स्थित एकारा फ्लाईओवर पर हुई लूट की सूचना समय पर नहीं देने के आरोप में एसपी हर किशोर राय ने थानाध्यक्ष पर सख्त कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात इमादपुर एसबीआई बैंक के मैनेजर बाइक से हाजीपुर की ओर जा रहे थे। रास्ते में एकारा फ्लाईओवर के पास बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें लूट लिया। बदमाशों ने बैंक मैनेजर से दस हजार रुपये नकद और उनका मोबाइल फोन छीन लिया।
घटना के बाद सबसे गंभीर चूक यह सामने आई कि थानाध्यक्ष आशुतोष शुक्ला ने लूट की सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों तक समय पर नहीं पहुंचाया। इस लापरवाही के मद्देनजर एसपी हर किशोर राय ने तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष आशुतोष शुक्ला को निलंबित कर दिया है।
वहीं, लूट की घटना के संबंध में बैंक मैनेजर की शिकायत पर काजीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। सदर एक के एसडीपीओ ओमप्रकाश ने थानाध्यक्ष के निलंबन की पुष्टि की है।