पटना में आज यानी गुरूवार को STET के अभ्यर्थी अपनी मांगों को ले कर नए सचिवालय का घेराव किया। अभ्यर्थियों का यह प्रदर्शन दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ। अभ्यर्थियों की मांग है कि STET की बहाली अंक के आधार पर हो तभी मेरिट बचेगा। साथ ही STET 19 परीक्षा प्रतियोगिता के आधार पर लिया गया था उसी आधार पर नियुक्ति की जाए. वहां मौजूद अभ्यर्थी ने बताया कि मेरिट अभ्यर्थियों को पिछले तीन साल से संघर्ष करना पड़ रहा है। रिजल्ट आए हुए लगभग 2 साल हो गए है लेकिन अब तक मेरिट अभ्यर्थियों की नियुक्ति सुनिश्चति नहीं हो पाई। अभ्यर्थियों का यह प्रदर्शन शिक्षा मंत्री के बंगला पर भी किया गया।
अभ्यर्थियों की कुछ मांग
अभ्यर्थियों ने नए सचिवालय का घेराव कर के यह प्रदर्शन किया। वही एसटीइटी -19 आंदोलन के नेता अलोक यादव ने कहा शिक्षा मंत्री हमारी बात सुनते नहीं है, हम मेरिट में आकर भी रोज़गार से वंचित है। वही STET 2019 के अभ्यार्थियों की कुछ ही मांग है जैसे-
- STET मार्क्स (अंक)के आधार पर बहाली हो
- सभी अभ्यार्थियों को ऑनलाइन सेन्ट्रलाइज तरीके STET अंक पर बहाली करे
- सिर्फ बिहार के छात्रों को ही STET 19 में मौका दिया जाए
- डोमेसाइल नीति लागू किया जाए
पिछले कुछ दिनों से उनका प्रदर्शन जारी है
बता दें की STET अभ्यर्थियों का प्रदर्शन पिछले कई दिनों से लगातार चल रहा ही। लेकिन कही से भी उन्हें आश्वासन की उम्मीद भी नहीं मिल रही है। अभ्यर्थी अपने मांगों को लेकर पूरे बिहार में गुहार लगा रहे है। साथ ही प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा हमला भी किया जाता है, लेकिन वह अब तक अपनी मांगों पर डटें हुए है। जिसको लेकर आज सचिवालय को अभ्यर्थी ने घेराव किया।