बिहार में STET अभ्यर्थी पिछले कितने समय से प्रदर्शन कर रहे हैं। पर अभीतक उनके मांगे पूरी नहीं हुई है। जिससे नाराज अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन करने का अनोखा तरीका खोज लिया है। आज STET अभ्यर्थियों ने राजद कार्यालय के बाहर इसी अनोखे अंदाज में प्रदर्शन करते दिखे। दरअसल अभ्यर्थी भैंस को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे थे। वे भैंस के आगे बीन बजा रहे थे। अभ्यर्थियों ने कहा कि बिहार सरकार भी भैंस की तरह हो गई है जिसके आगे शिक्षा के लिए बीन बजाने से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।
BSSC परीक्षा रद्द करने को लेकर अभ्यर्थियों ने दिया अल्टीमेटम, वरना 30 जनवरी से शुरू होगा धरना
शिक्षक बहाली को लेकर जारी है प्रदर्शन
बिहार में शिक्षा व्यवस्था की क्या स्थिति है ये किसी से छिपी नहीं है। कभी परीक्षा पेपर लीक हो जाता है। कभी रिजल्ट में देरी होती है। कई कॉलेजों के सेशन लेट चल रहे हैं। वही कुछ अभ्यर्थी बहाली का इंतेजार करते-करते धैर्य खो रहे हैं। वही जब अभ्यर्थियों द्वारा सड़क पर प्रदर्शन किया जाता है तो उन्हें पुलिस की लाठियां खानी पड़ती है। इस सब के बीच एक बार फिर STET अभ्यर्थी अपनी बहाली को लेकर प्रदर्शन करने उतर पड़े हैं। इस बार के प्रदर्शन का अंदाज पहले से अलग है। STET अभ्यर्थी राजद कार्यालय के बाहर भैंस के आगे बीन बजकर प्रदर्शन कर रहे हैं। दरअसल ये अभ्यर्थी 2019 शिक्षक बहाली की प्रक्रिया अभी तक लंबित रहने को लेकर सवाल खड़ा कर रहे हैं। अभ्यर्थियों की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द शिक्षक बहाली को लेकर विज्ञप्ति जारी करें।