सारण जिले के मढौरा थाना अंतर्गत कर्णपुरा गांव स्थित ब्रह्मस्थान पर पंचायती के दौरान दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और पथराव के बाद लाठी-झंडे व धारदार हथियार भी चलने लगे। देखते ही देखते दोनों पक्षों से करीब दर्जन भर लोग जख्मी हो गए, जिन्हें आनन-फानन में मढौरा अस्पताल के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर स्थान पर किया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।
जख्मी में एक पक्ष से विजय तिवारी, अजय तिवारी, हरे राम तिवारी, मुन्ना तिवारी, निकू तिवारी एवं राजा तिवारी शामिल है। जबकि दूसरे पक्ष से सत्येंद्र राय, रामदास राय, आनंद कुमार, गोपाल कुमार जख्मी हुए हैं। हालांकि पारित कार्रवाई में पुलिस ने दोनों पक्षों से तीन-तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल गंभीर रूप से जख्मी सभी का उपचार छपरा अस्पताल में चल रहा है।
हेलीकॉप्टर देखने के चक्कर में टूटा महिला का हाथ, जानें क्या है मामला