लोकसभा में जदयू सांसद गिरधारी यादव ने एक अजीबोगरीब बयान दिया। दरअसल आज लोकसभा में महुआ मोइत्रा द्वारा पैसे लेकर सवाल पूछे जाने को लेकर चर्चा हो रही थी। जदयू सांसद गिरधारी यादव ने भी इस चर्चा में भाग लिया। लेकिन जब वो बोलने खड़े हुए तो उन्होंने खुद ही ये बात कही कि वो लोकसभा में अपना सवाल खुद से तैयार नहीं करते है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें लोकसभा का अपना लॉग इन पासवर्ड भी याद नहीं है। जिसपर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने उन्हें चेतावनी दी।
“मुझे तो मेरा पासवर्ड भी याद नहीं”
बता दें कि आज लोकसभा में महुआ मोइत्रा पर आई आचार कमिटी की रिपोर्ट पर चर्चा हुई। कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द करने का प्रस्ताव भी पास हुआ। बता दें कि महुआ मोइत्रा पर रिश्वत लेकर लोकसभा में सवाल पूछने तथा लोकसभा का अपना लॉग इन आईडी किसी और को देने का आरोप है। लेकिन चर्चा के दौरान जदयू सांसद गिरधारी यादव ने कहा कि वो खुद से सवाल तैयार नहीं करते हैं। गिरधारी यादव ने कहा कि मुझे तो मेरा पासवर्ड भी याद नहीं है। ये मेरे पीए के पास रहता है। मेरा सवाल तो दूसरा करता था। मैं कभी अपना प्रश्न नहीं बनाता हूं।
“कंप्यूटर चलाने नहीं आता”
गिरधारी यादव ने आगे कहा कि लोकतंत्र में हमें डराया गया है। उन्होंने कहा कि आता ही नहीं है। हमको तो कंप्यूटर तो चलाना ही नहीं आता है। हम तीसरी बार सांसद हैं, चार बार विधायक रहे हैं। इस बुढ़ापे में हम सीख सकते हैं क्या? लालू यादव कहते थे बूढ़ी गाय क्या पोस मांगती है? इस उम्र में अब नहीं हो सकता है। मैंने तो कोई सवाल ही नहीं किया है।
गिरधारी यादव को स्पीकर ने दी चेतावनी
जदयू सांसद गिरधारी यादव के बयान पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भड़क गए। उन्होंने कहा कि वह सभी सदस्यों से आग्रह करते हैं कि वो अपना सवाल खुद बनाए और पूछें। हमारे प्रश्न कोई भी बनाकर नहीं डाल सकता है। उन्होंने गिरधारी यादव को चेतावनी देते हुए कहा कि आपके खिलाफ इस विषय को लेकर गंभीर कार्रवाई हो सकती है। आप ऑन रिकॉर्ड बोल रहे हैं आप। संसद की गरिमा को मैं गिरने नहीं दूंगा।