मधेपुरा सदर प्रखंड के बेतौना में एक दर्दनाक घटना में दो मासूम बच्चों की जलकर मौत हो गयी. आग लगने से एक ही परिवार के छह घर भी जलकर राख हो गए. घटना भर्राही ओपी क्षेत्र के सकरपुरा बेतौना पंचायत के बेतौना वार्ड नंबर 14 की है.
जानकारी के अनुसार लगभग दस बजे उमेश यादव के घर में अचानक आग लग गयी. घटना के समय घर में कोई भी वयस्क व्यक्ति मौजूद नहीं था. सभी खेत में काम करने चले गये थे. केवल तीन बच्चे आंगन में खेल रहे थे. इनमें से दो बच्चे आग लगने पर आंगन में बने भूसा घर में छिप गए, जबकि एक बच्चा वहां से भाग गया. जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंचती, तब तक एक ही परिवार के छह घर जलकर राख हो गये थे. वहीं भूसा घर में छिपे दोनों मासूम भी जिंदा जल गए थे.
मृत बच्चों की पहचान उमेश यादव की नतिनी श्वेता कुमारी (05) और कपिलदेव साह का नाती रिशु कुमार (07) के रूप में हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि चूल्हे के चिंगारी से यह अगलगी की घटना हुई. बताया गया रिशु कुमार, श्वेता कुमारी एवं एक और बच्चा उमेश यादव के आंगन में खेल रहे थे. इसी दौरान यह घटना हुई. दोनों बच्चा अपने ननिहाल में ही रह रहा था. इस घटना में एक बाइक, मोटर, होंडा पंपसेट समेत सभी सामान जल गये. घटना की जानकारी मिलने पर सदर अंचलाधिकारी व भर्राही थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.