बिहार में अपराध ,छिनतई और लूटपाट की घटना थमने का नाम नहीं ले रही। ताज़ा मामला है बेगूसराय का, जहाँ बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर ऐसी हीं बड़ी घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने यहाँ एक छात्र के साथ लूटपाट तो की हीं, वहीँ इस दौरान विरोध करने पर उसे गोली मारकर गंभीर रूप से घायल भी कर दिया। वहीं घायल अवस्था में छात्र को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल लाया गया, जहाँ उसकी हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।
घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा गुप्ता बांध के समीप की है। घायल छात्र की पहचान कैथमा गांव के रहने वाले सूरज कुमार के रूप में हुई है। घायल छात्र ने बताया कि वह आर्मी की तैयारी करता है, इसी क्रम में शाम को वह दौड़ लगाकर रामदीरी गांव स्थित अपने दोस्त के यहां फॉर्म भरने के लिए गया था। जब छात्र फॉर्म भरकर वापस अपने गाँव लौट रहा था, तभी गुप्ता लखमिनिया बांध पर चार-पांच की संख्या में अपराधियों ने छात्र को घेर लिया और लूटपाट करने लगे। जब लूटपाट का विरोध छात्र के द्वारा किया गया तो इसी से नाराज होकर अपराधियों ने गोली चला दी। इस दौरान गोली छात्र के सर के पास जा लगी। जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल अवस्था में छात्र के परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया जहां इलाजरत है। घटना की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाने की पुलिस ने पहले मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल की, फिर छात्र से भी मिलने अस्पताल पहुंचे और उसका बयान लेते हुए सारी घटनाओं का जायजा भी लिया। पुलिस ने भरोसा दिलाते हुए कहा है कि जल्द हीं अपराधियों को पकड़कर हिरासत में ले लिया जायेगा।