बिहार में 70वीं बीपीएससी पीटी री एग्जाम की मांग कर रहे अभ्यर्थियों का धैर्य जवाब देने लगा है। पटना के गर्दनीबाद में धरना दे रहे छात्रों ने आज अचानक जेडीयू कार्यालय का रुख किया। इन छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की मांग को लेकर पार्टी कार्यालय में घुसने की कोशिश की। हालांकि, गार्डों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन छात्र मुख्यमंत्री से मिलने की जिद पर अड़े रहे।
करीब 10 छात्र जेडीयू कार्यालय में घुस गए, जिसके बाद कार्यालय के गेट पर ताला लगाना पड़ा। छात्रों का कहना है कि वे मुख्यमंत्री से मिलने के बिना कार्यालय से नहीं जाएंगे। छात्रों की संख्या बढ़ने के बाद पार्टी कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
धरने पर बैठे छात्रों का आरोप है कि राज्य सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। उनका कहना है कि 70वीं बीपीएससी पीटी री एग्जाम के लिए वे लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं और अब उनकी अंतिम उम्मीद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात ही है। छात्रों ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर मुख्यमंत्री उनसे नहीं मिलते हैं तो उनका धरना अब गर्दनीबाग से जेडीयू कार्यालय तक शिफ्ट होगा।