सड़क दुर्घटना से जुड़ी घटनाएं आए दिन सुनने को मिल रही है। ताजा मामला बिहार के नवादा जिले से आ रहा है। यहां अनियांत्रिक ट्रक ने बाइक से मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे 4 परीक्षार्थी को रौंद दिया। इस भीषण दुर्घटना में 2 की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में ही हो गई। वही अन्य 2 छात्र बुरी तरह घायल हो गए है। इनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
एक बाइक पर चार छात्र सवार थे
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना नवादा पकरी बरामा पथ पर वारसलीगंज के बागी बरडीहा मोड़ के समीप की है। यहां मैट्रिक के 4 छात्र एक ही बाइक पर सवार होकर परीक्षा देने जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक और उनकी बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमे दो छात्र की मौत हो गई, वही अन्य दो छात्रों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं थे मौजूद
बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद पुलिस और लोगों की मदद से सभी को नवादा सदर अस्पताल लाया गया। लेकिन ड्यूटी पर एक भी डॉक्टर मौजूद नहीं थे। आधे घंटे के बाद डॉक्टर यहां इलाज करने के लिए पहुंचे। जिसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखा गया।सभी घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।