शेखपुरा जिले में बीते रात एक सड़क हादसे में एक प्रशिक्षु दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गए. मिशन थाना में तैनात रविरंजन कुमार उर्फ गौतम 13 जून की रात ड्यूटी पर थे. महावीर चौक और मिशन थाना के बीच वाहन जांच अभियान के दौरान उन्हें एक तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी.
घटनास्थल से फरार हुआ आरोपी चालक
पुलिस के अनुसार रात करीब 9 बजे रविरंजन वाहनों की जांच कर रहे थे. इसी दौरान बिहार शरीफ की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें सीधे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि रविरंजन दूर सड़क पर जा गिरे. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
गंभीर चोटों के बाद पटना रेफरल
गंभीर रूप से घायल रविरंजन को आनन-फानन में बरबीघा रेफरल अस्पताल ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया. डॉक्टरों ने उनके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटों की पुष्टि की है.
पिकअप जब्त, जांच जारी
पुलिस ने घटनास्थल से पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इलाके में इस घटना के बाद से तनाव का माहौल है. स्थानीय लोग जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी और घायल दारोगा के स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं.tunesharemore_vert