बिहार के पूर्व कृषि मंत्री और बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह ने बिहार सरकार पर जोरदार हमला बोला है। सुधाकर सिंह ने कहा कि सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं है, राज्य में भीषण गर्मी की वजह से किसान धान की नर्सरी नहीं डाल पा रहे है। वही जहां नहरों में 25 मई तक ही पानी जाता है, लेकिन बिहार सरकार ने एक जून को नहरों में पानी छोड़ने की बात कही थी, लेकिन आज 13 तारीख़ हो गया है, फिर भी नहर में पानी नहीं है। सरकार आठ घंटा किसानों को बिजली देने की बात बोल रही है, फिर भी किसानों को बिजली नहीं मिल रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बिजली की कटौती जारी है, लेकिन सरकार को कोई मतलब नहीं है।
‘समीक्षा करने से वोट नहीं मिलते हैं… 2025 में इंडिया गठबंधन की सरकार बिहार में बनेगी’
वहीं आने वाले दिनों में बहुत जल्द केंद्र की सरकार जाने वाली है। आगामी 24 जून से लोकसभा सत्र की शुरुआत होगी और निर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण होगा, इस पर सुधाकर सिंह ने कहा कि अभी तो इसके बारे में हमें लिखित रूप से जानकारी नहीं दी गई है शपथ ग्रहण का कार्य है लेकिन यह पता नहीं है कि सदन में क्या होगा, अगर मौका मिला तो हम बिहार के किसानों की समस्या को जरुर उठाएंगे।