बिहार में सुशील मोदी और लालू यादव के बीच की अदावत पुरानी है। लालू कुछ भी बोलें उसका जवाब सुशील मोदी जरुर देते हैं। दिल्ली में राजद के राष्ट्रीय अधिवेशन में लालू ने नरेंद्र मोदी (नमो) पर वार किया। तो बचाव में उतरे सुशील मोदी (सुमो) ने लालू को बता दिया कि 2024 में भी वे नमो का पैर भी नहीं हिला सकते।
Ranchi: कैबिनेट की बैठक में 19 प्रस्तावों पर लगी मुहर, राज्यकर्मियों का बढ़ा 4 फीसदी डीए
लालू ने दी चेतावनी
राजद के खुला अधिवेशन में लालू ने कहा कि वे 2024 में वे भाजपा को मूली की तरह उखाड़ फेंकेंगे। उनके इस बयान के जवाब में सामने आए सुशील मोदी। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी मूली नहीं हैं कि उन्हें कोई उखाड़ फेंकेगा। वे अंगद के समान हैं। पैर जमा दिया है। 2024 में भी उन्हें कोर्इ हिला नहीं पाएगा।
गोपालगंज में बरसे मोदी
सुशील मोदी सोमवार को गोपालगंज में थे। वहां उपचुनाव के लिए पार्टी की उम्मीदवार कुसुम देवी के नॉमिनेशन में शामिल हुए। इस दौरान मोदी ने कहा कि लालू यादव जब स्वस्थ थे। तब तो नरेंद्र मोदी का कुछ बिगाड़ नहीं सके। अब तो लालू इलाज के लिए सिंगापुर जा रहे हैं।