बिहार की राजनीति में हर समर्थक अपने नेता को बड़ा और सबसे बड़ा बताने का प्रयास करता रहा है। वैसे तो यह परंपरा पूरे देश में है। लेकिन फिलहाल बिहार में इसकी बयार तेज है। राजद के नेता हैं डॉ. सुनील कुमार सिंह। पार्टी के रसूखदार नेता भी हैं और पार्टी ने उन्हें विधान परिषद में भी भेजा है। लालू परिवार के करीबी भी हैं। लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव सभी से इनके रिश्ते मधुर हैं। लेकिन इनकी पार्टी के साथ के सरकार चलाने वाले नीतीश कुमार इन्हें फूटी आंख नहीं सुहा रहे। नीतीश कुमार ने एक बार इनकी वफादारी पर सवाल उठाते हुए महागठबंधन की बैठक में इन्हें टोक दिया, नतीजा यह हुआ कि सुनील सिंह गाहे-बगाहे सार्वजनिक मंच पर नीतीश कुमार को टोकते रहते हैं। नीतीश कुमार के हर कदम पर बारीक नजर रखते हुए सुनील सिंह साफगोई से अपनी बात कहते हैं।
एक बार फिर सुनील सिंह के निशाने पर नीतीश कुमार हैं। भले ही जदयू के लिए नीतीश कुमार सबसे बड़े नेता हों, प्रधानमंत्री के उम्मीदवार हों लेकिन सुनील सिंह की नजरों में नीतीश कुमार भी लालू यादव के राजनीतिक गुरुकुल के छात्र भर हैं। भीम संसद के दौरान डॉ. भीम राव अम्बेडकर और महात्मा गांधी के साथ नीतीश कुमार की तस्वीर लगाने पर तंज करते हुए सुनील सिंह ने व्यंग्यात्मक पोस्ट किया है। अपने पोस्ट में सुनील सिंह ने लिखा है कि
“आप जानते हैं, आपको कुछ पता है, आप जरा जान लीजिए भूलिए मत। आज भी बिहार में ऐसी कई पार्टियां हैं,चाहे वो कितना भी डींग हांक लें, चाहे वो भाजपा हो, या फिर कांग्रेस हो, या फिर उनका वाला पार्टी जेडीयू हो, सभी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय लालू प्रसाद जी के ही राजनीति विश्वविद्यालय गुरुकुल के छात्र रहे हैं।”
जाहिर तौर पर सुनील सिंह के पोस्ट की इस ओपनिंग लाइन में निशाने पर नीतीश कुमार ही हैं। सुनील सिंह अपने पोस्ट में आगे लिखते हैं कि “सर्वविदित है कि दिन रात परिश्रम कर विपरीत परिस्थितियों में वो महान व्यक्ति द्वारा गेहूं की उपज की, तब जाकर रोटी बनी। परन्तु इधर हाल के दिनों में देखा जा रहा है कि स्वार्थी तत्व के लोग उस मेहनत की रोटी पर ही दाल लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के श्रेणी में फ़ोटो खिंचाकर विज्ञापन के माध्यम से भ्रामक स्थिति उत्पन्न करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं।”
पोस्ट की क्लोजिंग लाइन में तो सुनील सिंह नीतीश कुमार पर करारा अटैक करीते हुए उन्हें भ्रम फैलाने वाला नेता बता दिया है। सुनील सिंह ने नीतीश कुमार को स्वार्थी भी कहा है। हालांकि पूरे पोस्ट में सुनील सिंह ने नीतीश कुमार का नाम नहीं लिखा है।