बिहार के स्कूलों में चलने वाले मिड डे मील से जुड़ी शिकायतें सामने आती रहती है। कभी खाने में कीड़े मिलते हैं। कहीं खाना खाकर छात्र बीमार हो जाते हैं। तो कहीं अनाज की चोरी हो जाती है। अब नया मामला सुपौल से सामने आया है जहां चकडुमरिया के प्राथमिक विद्यालय के मिड डे मील के चावल मिलने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद से बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल परिसर में हंगामा किया। वहीं पुरे मामले पर स्कूल के हेड मास्टर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एनजीओ के द्वारा खाना सप्लाई में लापरवाही होने की बातें कही है।
राम और सीताराम को लेकर BJP-JDU में छिड़ी जंग, सुशील मोदी भी मैदान में कूदे
BEO ने कही कार्रवाई की बात
दरअसल शुक्रवार को जब मध्याह्न भोजन में कतार में बिठाकर बच्चों के थाली में चावल और दाल परोसा जा रहा था। जिस दौरान स्कूल की रसोईया ने बच्चों की थाली में जैसे ही चावल को डाला तो चावल के साथ मरी हुई छिपकली थाली में देखते ही बच्चों ने छिपकली-छिपकली, थाली में मरी हुई छिपकली होने को लेकर हल्ला करना शुरु कर दिया। स्कूल में हो हंगामे की खबर सुनकर पड़ोस में रहने वाले अभिभावक भी दौड़ कर स्कूल पहुंच गए और जम कर हंगामा किया। हेडमास्टर ने सफयियो देते हुए चावल सप्लाई करने वाली एनजीओ पर आरोप मढ़ा दिया।
स्थानीय जिला परिषद सदस्य परवेज नैयर ने शिक्षा विभाग से एनजीओ के द्वारा खाने बनाने में अनिमियता और एनजीओ के लापरवाही को लेकर जांच की मांग की है। वही इस बाबत शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने कहा कि मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।