बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक सिविल सेवा परीक्षा में कथित धांधली के मुद्दे पर सियासी पारा चरम पर है। बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर आज (मंगलवार को) सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। इसमें अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की गई है।
RJD प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने सरकार पर साधा निशाना, बीजेपी पर लगाए आरोप
70वीं BPSC परीक्षा में हुई कथित अनियमितता, परीक्षाओं में पेपर लीक व धांधली, प्रक्रियाधीन नौकरियों की बहाली में देरी तथा छात्रों पर प्रशासन की दमनकारी नीतियों सहित अन्य मुद्दों को लेकर महागठबंधन प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से सोमवार को मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ निष्पक्ष जांच करवाकर कार्रवाई करने हेतु पत्र के माध्यम से आग्रह किया। वहीं सांसद पप्पू यादव ने भी राजभवन में जाकर बीपीएससी परीक्षा की जांच करने के विषय पर आज ज्ञापन दिया है। उन्होंने कहा है कि हम बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ है। उम्मीद है सरकार निष्पक्ष जांच कराएगी।
प्रशांत किशोर की बिगड़ी तबीयत… घर पर जारी है अनशन
इधर, प्रशांत किशोर ने कहा कि मेरा अनशन जारी था, जारी है, जारी रहेगा। युवा संघर्ष समिति के बैठक में तय किया जाएगा कि अनशन किस जगह पर होगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि बीपीएससी परीक्षा के लिए हम लोग हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे।