शिक्षक दिवस के मौके पर इस साल राज्य के शिक्षक 41 शिक्षकों को राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। शिक्षक सम्मान समारोह 5 सितंबर को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा। इस संबंध में मंगलवार को शिक्षा विभाग के नए सूची जारी की है। इस वर्ष सारण से सूर्य देव सिंह को इस पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरहरपुर मढ़ौरा के प्रधानाध्यापक सूर्यदेव सिंह के लिए चैन होने पर परिवर्तनकरी प्रारंभिक शिक्षक संघ के सारण जिला अध्यक्ष ने कहा की सुखदेव सिंह वर्षों से विद्यालय में अपनी लग्न एवं मेहनत से छात्रों के वर्ग संचालन का बखूबी निर्वहन करते आ रहे हैं। कठिन परिस्थितियों में भी यह अपने कर्म क्षेत्र में रहकर शिक्षण कार्य का संपादन किया है, अपने छात्राओं के वर्ग संपादन किया है। आज उनका चैन राजकीय शिक्षक पुरस्कार के लिए होने से विद्यालय के साथ-साथ सारण का शिक्षक समाज गौरवान्वित हुआ है।
सांसद प्रदीप कुमार सिंह से रंगदारी और जान से मारने की धमकी… नेपाली मोबाइल नंबर से आया मैसेज
बता दें कि राज्य में स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 41 शिक्षकों का चयन राजकीय पुरस्कार के लिए किया गया है। इनमें 11 महिला शिक्षक शामिल हैं। सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर पांच सितंबर (गुरुवार) को सम्मानित किया जाएगा। राजधानी पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित होने वाले समारोह में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार चयनित शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ समारोह की अध्यक्षता करेंगे।