पूर्णिया पुलिस ने सीमांचल सहित बिहार और पश्चिम बंगाल के मोस्ट वांटेड डकैत सुशील मोची का एनकाउंटर किया है। सुशील मोची डकैती कांड का मुख्य आरोपी था। पूर्णिया पुलिस और एसटीएफ की टीम ने एनकाउंटर में सुशील मोची को मार गिराया। यह एनकाउंटर बायसी थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी में हुआ है। मारे गए अपराधी का नाम सुशील मोची है। जिस पर पुलिस द्वारा दो लाख रुपया इनाम रखा था। सुशील मोची पर डकैती और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज थे।
BPSC छात्रों के लिए आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को Mild Bronchitis के लक्षण…
वहीं एनकाउंटर की जानकारी देते हुए पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि बायसी थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी गांव में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम STF की मदद से पूर्णिया पुलिस छापेमारी करने के लिए पहुंची थी। इसी दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। सूचना मिलते ही एसटीएफ की टीम और पूर्णिया पुलिस की टीम ने पहले उन्हें रुकने के लिए ललकारा जिस पर सुशील मोची ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। तब एसटीएफ और पूर्णिया पुलिस की जवाबी फायरिंग में कुख्यात डकैत सुशील मोची को गोली लग गई।
अभिनेता अल्लू अर्जुन को भगदड़ मामले में मिली कोर्ट से राहत…
मुठभेड़ के दौरान कुख्यात अपराधी सुशील मोची की गोली लगने से मौत हुई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पूर्व में एनकाउंटर किए गए अपराधी बाबर का सुशील मोची मुख्य सरगना था। मौत के बाद घटनास्थल के आसपास को पुलिस टीम द्वारा सील कर दिया गया है और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।