बिहार में महागठबंधन की सरकार जब से बनी है, तभी से बीजेपी लगातार महागठबंधन पर हमलावर है। इनमें सबसे आगे बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी का नाम है। वो हर दिन अपने बयानों के जरिए सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सुशील मोदी ने अपना हमला और तेज कर दिया है। वह नए बने मंत्रियों की पोल खोलने में लगे हैं। अभी बिहार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह वाला मामला थमा नहीं था की एक और मंत्री विपक्ष के घेरे में नजर आते दिख रहे हैं। नया मामला बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव से जुड़ा है। उनके अपराधिक रिकार्ड को लेकर सुशील मोसी ने बड़ा बयान दिया है।
“कारतूस के शौक़ीन हैं शिक्षा मंत्री”
सुशिल मोदी ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव को कारतूसों का शौक़ीन बताया है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार ने मधेपुरा के विधायक प्रोफेसर चंद्रशेखर के रूप में ऐसे दबंग व्यक्ति को शिक्षा मंत्री बनाया, जो प्वाइंट 315 की दस जिंदा कारतूस बैग में छिपा कर लाने के आरोप में पकड़े गए थे। ऐसे शिक्षा मंत्री क्या सुधार करेंगे और छात्रों को क्या संदेश देंगे?