सियासत में बयानों के जरिए वार-पलटवार दौर चलता रहता है। बिहार की सियासत में भी ये दौर खूब चल रहा है। जब से जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रधानमंत्री को बहरुपिया बताया है। तभी से वो लगातार बीजेपी के निशाने पर बने हुए। बिहार बीजेपी के तमाम नेता ललन सिंह पर चौतरफा हमला कर रहे हैं। ललन सिंह पर सबसे करारा प्रहार बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने किया है। ललन सिंह के बचाव में जेडीयू की तरफ से उपेन्द्र कुशवाहा पहले ही आगे आ चुके हैं। लेकिन अबकी बार ललन सिंह के लिए ढाल का काम मंत्री तेजप्रताप यादव ने किया है।
NMCH अधीक्षक पर कार्रवाई पर बोली बीजेपी, कहा हिटलरशाही कर रहे तेजस्वी
ललन सिंह की पुरानी विडियो के जरिए सुशील मोदी ने किया हमला
सुशील मोदी लगातार अपने सोशल मीडिया के जरिए बिहार सरकार को घेरने में लगे रहे हैं। किसी भी मुद्दे या किसी भी बयान को लेकर बीजेपी की तरफ से सबसे पहली प्रतिक्रिया उनकी ही रहती है। ललन सिंह के बयान पर भी सुशील मोदी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ललन सिंह के एक पुराने वीडियो को शेयर किया है। जिसमें ललन सिंह प्रधानमंत्री मोदी की तरफी करते दिख रहे हैं। रोजगार, आतंकवाद जैसे कई मुद्दों पर प्रधानमंत्री की उपलब्धियां गिना रहे हैं।
मशहूर कालाकार जीतेन्द्र शास्त्री का निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर
तेजप्रताप उतरे ललन सिंह के समर्थन में
प्रधानमंत्री पर दिए बयान के बाद जब ललन सिंह पर बीजेपी का प्रहार तेज हुआ तब तेजप्रताप यादव ढाल बनकर सामने आए। तेजप्रताप यादव ने ललन सिंह के बयान के समर्थन में एक पोस्ट किया। तेजप्रताप ने ललन सिंह के उस ट्वीट को रीट्वीट किया जिसमें वो प्रधानमंत्री को बहरूपिया बता रहे हैं। उसके साथ तेजप्रताप यादव ने लिख कि ‘आदरणीय ललन सिंह जी की बात से पूर्णत: सहमत हूँ। इन बहुरूपियों के अभिनय के चलते देश का जवान और किसान बेरोजगारी, भुखमरी और गरीबी से त्रस्त है। देश की महान जनता 2024 में इन्हें जड़ से उखाड़ फेंकेगी। बिहार तो पहले से ही तैयार है।’