बिहार के सीएम नीतीश कुमार को उनके विरोधी पलटी मार पॉलिटिक्स का पुरोधा कहते हैं। आरोप लगते हैं कि सीएम नीतीश कभी भी अपनी बातों पर टिकते नहीं हैं। उनका ये रवैया ही अब उनकी नई पहचान बन गया है। ये पहचान और ये नाम देने वाले विपक्ष के नेता हैं और उन्हीं में से एक है सुशील कुमार मोदी। सालों तक साथ काम करने के बाद विरोध में खड़े मोदी इन दिनों नीतीश कुमार पर हमलावर हैं।
तेजस्वी के आरोप, बिहार की शराब भाजपा शासित राज्यों की ‘साजिश’
‘1000 मौतों के बाद भी चुप है सरकार’
दरअसल, बिहार में शराबबंदी को लेकर बयानों का दौर जारी है। भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार में जहरीली शराब से 1000 से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी है। मुख्यमंत्री कह रहे हैं जो पिएगा वो मरेगा तो क्या जो पलटी मारेगा वो सरकार चलाएगा और राज करेगा? ऐसा नहीं चलने देंगे। सुशील मोदी ने एक बार फिर जहरीली शराब से मौतों का जिम्मेदार नीतीश कुमार को ठहराया है।
मोदी ने सरकार से पूछे कई सवाल
सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि छपरा में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री कह रहे हैं जो पिएगा वो मरेगा। तो जनता को ये भी बता दें कि क्या जो पलटी मारेगा वो सरकार चलाएगा? उन्होंने सरकार से पूछा है कि वो कौन थे, जो नकली शराब लेकर आए ? क्या इसकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की नहीं ? मुआवजा क्यों नहीं देंगे? गरीब लोग हैं। थोड़ी संवेदना तो दिखाएं। शराब बनाने वाले को एक करोड़ रुपया दे रहे हैं और मरने वालों को मुआवजा नहीं दे रहे हैं।
जालसाज अभिषेक अग्रवाल की राह पर पटना का एक और शातिर, खुद को DGP का बेटा बता कर करता था ठगी