बिहार में नई सरकार की गठन होने के बाद लगातार बयानबाजी का सिलसिला चल रहा है। इसी बीच राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी महागठबंधन की सरकार पर तंज कसने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे। इस बार सुशील मोदी ने बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी के एक बयान को लपेटा है। उन्होंने विजय चौधरी पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ गलत बयानबाजी का आरोप लगया है।
बिना जांच किए विजय चौधरी केंद्र सरकार पर गलत आरोप लगा रहे है
सुशील मोदी ने विजय चौधरी के वृद्ध, विधवा, दिव्यांग पेंशन के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि विजय चौधरी पिछले दो दिनों से तथ्यों की पूरी जांच पड़ताल किए बिना ही केंद्र के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने वृद्ध, विधवा, दिव्यांग पेंशन के लिए 329 करोड़ रुपया जारी कर दिया है लेकिन वित्त मंत्री गलत बयान दे रहे हैं। सुशील मोदी ने विजय चौधरी की बयान का जिक्र कर बाताया कि वित्त मंत्री कह रहे हैं कि अभी तक वृद्ध, विधवा, दिव्यांग पेंशन योजनाओं के तहत बिहार को कोई राशि नहीं मिली है, जबकि बिहार सरकार ने ब्याज की राशि 23 अगस्त को ही केंद्र की संचित निधि में जमा की। इसके एक सप्ताह के भीतर बिहार को 329 करोड़ रुपया केंद्र द्वारा भुगतान कर दिया गया हैं।
केंद्र सरकार के खिलाफ गलत मैसेज फैलाया जा रहा है
सुशील मोदी ने साफ कहा कि अगर बिहार सरकार अप्रैल-मई में ही ब्याज की राशि जमा कर दी होती, तो यह राशि काफी पहले मिल गई होती। लेकिन बिहार सरकार केंद्र सरकार के खिलाफ गलत मैसेज फैला रही है।