राज्यसभा सांसद सुशील मोदी आज एमएलए-एमपी कोर्ट पहुँचे। दरअसल वो वहाँ राहुल गांधी पर किए मानहानी केस में गवाही देने के लिए पहुँचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस, JDU और RJD को अपने निशाने पर लिया।
‘कांग्रेस डूबता हुआ जहाज’
सुशील मोदी ने कहा कि कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है और उसी के साथ नीतीश कुमार ने बिहार में गठबंधन कर लिया है। नीतीश जी को लगता है की इस डूबते हुए जहाज पर सवार होकर वो प्रधानमंत्री के उम्मीदवार बन जाएंगे। पर एक बात साफ है जो कांग्रेस के साथ जाएगा उसकी नय्या डूबनी तय है।
‘JDU की उलटी गिनती शुरू’
आज विधान सभा में अध्यक्ष पद के चुनाव होने से JDU की उलटी गिनती शुरू हो गई है। क्योकि RJD को सिर्फ 5-6 विधायक चाहिए, स्पीकर RJD के ही हैं, मांझी जी के पार्टी के चार विधायक कभी भी पला बदल सकते हैं। दो उपचुनाव होने हैं। यदि JDU के दो-तीन विधायकों को भी RJD थोड़ लेगी तो उन विधायकों की सदस्ता भी नहीं जाएगी क्योंकि स्पीकर RJD के हैं। इसलिए नीतीश जी को अपनी पार्टी को बचाना चाहिए। वो ना प्रधानमंत्री बन और उनकी पार्टी भी खत्म हो जाएगी।
‘RJD – JDU में चल रहा शतरंज का खेल’
नीतीश जी सोच रहे हैं की IRCTC घोटाले की ट्रायल जल्दी से जल्दी शुरू हो ताकि तेजस्वी जेल चले जाए और वो RJD को तोड़ दें। लालू जी बुद्धिमान व्यक्ति हैं वो जानते हैं की नीतीश कुमार कभी भी धोखा दे सकते सकते हैं। RJD और JDU में शतरंज के शह और मात का खेल चल रहा है। उन्होंने कहा कि कौन किसको तोडता है ये देखन होगा पर JDU को तोडना RJD के लिए ज्यादा आसान है।