बिहार की राजनीति में गर्मी का परा लगतार बढ़ता जा रहा है। सरकार और विपक्ष में वार-पलटवार थमने का नाम नहीं ले रहा है। BJP के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी तो हाथ धो के बिहार सरकार के मंत्रियों के पीछे पड़ गए हैं। कई मंत्रियों के अपराधिक मामलों को लेकर खुलासा कर रहे हैं और लगातार बिहार सरकार को घेरने में लगे हुए हैं। अब सुशील मोदी ने बिहार सरकार में खान एवं भूतत्व मंत्री रामानंद यादव को नोटिस भेजा है। और उनसे एक हफ्ते के भीतर जवाब माँगा है।
एक हफ्ते बाद करेंगे मानहानी का मुक़दमा
सुशील मोदी ने आज अपना एक विडियो जारी किया। जिसमें उन्होंने बताया कि मंत्री रामानंद यादव ने उनपर आरोप लगाया था कि खेतान मार्केट और लोदीपुर मॉल उनका है। इसे लेकर ही उनके वकील ने मंत्री रामानंद यादव को नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि यदि उनके मंत्री रामानंद यादव ने जो आरोप लगाया है उसका दस्तावेज़ एक हफ्ते के अंदर प्रस्तुत करें। वरना उनके खिलाफ मानहानी का मुकदमा दायर करेंगे। सुशील मोदी ने ये भी कहा कि यदि मंत्री मंत्री रामानंद यादव के पास यदि कोई दस्तावेज नहीं है तो वो जनता के सामने मांफी मांगे।