राजनीति में पटना से दिल्ली शिफ्ट हो चुके सुशील मोदी को महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बिहार रास आ गया है। वे लगातार बिहार की राजनीति में सक्रिय दिख रहे हैं। लालू परिवार और नीतीश कुमार पर उनके तीखे हमलों ने इन दोनों के दलों के नेताओं को असहज कर दिया है। अब सुशील मोदी ने ऐलान किया है कि वे अपनी संपत्ति लालू को गिफ्ट कर देंगे।
मंत्री ने लगाए आरोप
बिहार सरकार के मंत्री रामानंद यादव ने सुशील मोदी पर गलत तरीके से संपत्ति बटोरने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि बिहार के डिप्टी सीएम रहते सुशील मोदी ने लोदीपुर और खेतान मार्केट की जमीन पर कब्जा जमाया। उनके जैसा दबंग अभी तक कोई नहीं है।
मोदी ने दिया जवाब
अब इस मामले पर सुशील मोदी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि मेरे पास अगर अवैध संपत्ति मिली तो मैं सबकुछ लालू परिवार को गिफ्ट करने को तैयार हूं। उन्होंने यह भी कहा कि आरोप लगाने वाले साबित करें या माफी मांगें।
लालू परिवार पर कसा तंज
इस मामले में सुशील मोदी ने लालू परिवार पर भी तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि खुद गिफ़्ट में लेंगे मकान -ज़मीन और अपने मंत्रियों से कह रहे हैं लेना किताब या गमछा। साथ ही मंत्री सुरेंद्र यादव के अपशब्द बोलने पर भी मोदी ने उन्हें लताड़ा है।