‘राम आएंगे’ भजन गा कर फेमस हुई स्वाति मिश्रा (Swati Mishra) का एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कोई भजन नहीं है बल्कि मतदान करने की अपील की है। लोकसभा चुनाव के दो चरणों में वोटिंग प्रतिशत बहुत कम रहा है। इसको लेकर निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मतदान को भयमुक्त और निष्पक्ष कराने के लिए प्रशासन द्वारा मुहिम चलाया जा रहा है।
अबकी बार 70 प्रतिशत से ज्यादा मतदान
अब भजन गायिका स्वाति मिश्रा ने भी मतदान जागरूकता को लेकर अभियान चलाया है। स्वाति मिश्रा वीडियो जारी करते हुए लोगों को ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है। वोटिंग के लिए स्वाति मिश्रा ने कहा है कि युवा अपने वोट का चोट कर सकते हैं, अबकी बार 70 प्रतिशत से ज्यादा मतदान करें। जारी वीडियो में उन्होंने कहा है कि अपने क्षेत्र में काम करने वाले प्रत्याशी को ही मतदान करें।
T20 वर्ल्ड कप के लिए Team India का ऐलान, Rohit Sharma की कप्तानी में उतरेगी भारतीय टीम
बता दें कि स्वाति मिश्रा मूल रूप से बिहार के सारण जिले के सदर प्रखंड के माला गांव की रहने वाली हैं। स्वाति के मां-बाप और भाई-बहन छपरा में रहते हैं। वहीं, स्वाति मुंबई में अपना करियर बना रही हैं। स्वाति को बचपन से ही गाने का शौक रहा है।