सिमराहा थाना में रात के समय गश्ती वाहन गश्ती के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस घटना में दरोगा सहित पांच पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं, जिनमे कई की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा ही कि जिले के सिमराहा फोरलेन स्थित टावर चौक के पास स्विफ्ट कार पर नशे में धुत युवकों ने तेज़ रफ़्तार में गश्ती वाहन को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। स्विफ्ट कार में 5 युवक सवार थे जो नशे में धुत थे और तेज़ रफ़्तार में गाडी भगा रहे थे सामने अचानक गश्ती वाहन दिखी, लेकिन तेज़ चाल होने की वजह से ब्रेक पूरी तरह से नहीं लग पाया और स्विफ्ट ने पीछे से गश्ती वाहन को तेज़ टक्कर मार दी। इस टक्कर से पुलिस की गश्ती वाहन तलमलाकर पहले पेड़ से टकराई फिर रोड के किनारे से पलट गई। हालांकि एक्सीडेंट के बाद स्विफ्ट पर सवार तीन युवक मौका देखकर फरार हो गए जबकि स्थानीय लोगों की मदद से दो युवकों को पकड़ लिया गया और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। स्विफ्ट पर सवार सभी युवक शराब के नशे में बारात जा रहे थे। घटना के बाद सभी घायल पुलिसकर्मियों को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती किया गया है जिनका फिलहाल अभी इलाज चल रहा है। एसडीपीओ खुशरू सिराज ने कहा कि एक दरोगा सहित अन्य पुलिस कर्मी घायल है। सभी का इलाज किया जा रहा है। ठोकर मारने वाली स्विफ्ट पर सवार व पकड़े गए युवकों का अल्कोहल जांच भी किया जाएगा।