कुछ-कुछ दिनों के अंतराल पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के PM उम्मीदवारी की बातें चर्चा का विषय बन जाती है। उनकी उम्मीदवारी को लेकर कोई ना कोई नया बयान सामने आ ही जाता है। हलांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई बार ये कह चुके हैं कि उनकी ऐसी कोई चाह नहीं है। लेकिन उसके बाद भी उनकी पार्टी की तरफ से इस चर्चा को हवा दी जाती है। विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A को बनने में नीतीश कुमार की अहम भूमिका रही है। लेकिन इसके बाद भी उन्हें अबतक संयोजक तक नहीं बनाया गया है। फिर भी जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह नीतीश कुमार को देश का नेतृत्व करने वला बता रहे हैं। जानकारों की माने तो ललन सिंह अपने इस बयान से इशारों-इशारों में नीतीश कुमार के लिए पीएम उम्मीदवारी की मांग कर रहे हैं। साथ ही I.N.D.I.A में शामिल दलों पर थोड़ा दबाव बनाना चाहते हैं।
LAND FOR JOB SCAM: तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट पर सुनवाई आज,बढ़ सकती है मुश्किलें
“देश का नेतृत्व करने के लिए खड़े हैं नीतीश“
दरअसल, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का नालंदा के हरनौत में पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान दिए गए भाषण का वीडियो जदयू के सोशल मीडिया पेज से शेयर किया गया है। जिसमें वे नीतीश कुमार के PM उम्मीदवार होने का संकेत दे रहे हैं। ललन सिंह कहते दिख रहे कि “आप सभी ने एक ऐसा नेता इस देश को, बिहार को दिया है जो बिहार का नेतृत्व तो कर ही रहे हैं। इसके अलावा आज पूरे देश का नेतृत्व करने के लिए खड़ा है। अपने सम्बोधन मे आगे ललन सिंह ने कहा कि यहां से वे विधायक रह चुके हैं।
पांच बार सांसद भी रह चुके हैं। सांसद रहते भारत सरकार में रेल मंत्री, कृषि मंत्री और परिवहन मंत्री रहें हैं। इतने दिन तक केंद्रीय मंत्री रहते आज तक किसी माई के लाल में साहस नहीं हुआ कि नीतीश कुमार के कपड़े पर दाग दिखा दे। पूरी ईमानदारी से नीतीश कुमार ने सेवा की है। इसके साथ ही 17 साल से बिहार के मुख्यमंत्री हैं।”