बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के बैनर तले सातवें चरण शिक्षक प्राथमिक बहाली की विज्ञप्ति जारी करने की मांग को लेकर चल रहा प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। विभिन्न जिलों से जुटे हजारों शिक्षक अभ्यर्थी हाथों में तख्तियां लिए प्रदर्शन कर रहे थे। शुक्रवार को शिक्षक अभ्यर्थियों ने सरकार के विरुद्ध अर्धनग्न प्रदर्शन किया। अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर आक्रोशित थे। अर्धनग्न प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संघ के कार्यकारी अध्यक्ष नितेश पांडेय तथा अनीश सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर जुलाई के अंतिम सप्ताह में विज्ञप्ति जारी करने की बात कही थी लेकिन अबतक अभ्यर्थियों को निराशा ही हाथ लगी है।
भागलपुर से आये अभ्यर्थी मानस, विकाश, सूरज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लाखों सीट खाली होने के बाबजूद बहाली न करना सरकार की गलत नीतियों को दर्शाती है। प्रदर्शन में मृत्युंजय, अनामिका सिंह, कुमार सत्यम, विपुल विक्कू , अमरजीत, पिक्कू लवली, बब्लू , बिट्टू, संजीव, तौशिफ़, सुमित मेहता सहित सैकड़ों शिक्षक अभ्यर्थी मौजूद थे।