बिहार के सरकारी विद्यालयों में सातवें चरण के तहत शिक्षक बहाली का विज्ञप्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग में धरना पर बैठे है. धरना स्थल पर चल रहे प्रदर्शन के तीसरे दिन भारी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी जुटे। शिक्षक अभ्यर्थी शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। अभ्यर्थियों ने चाय बेचकर अपना विरोध प्रकट किया।बेगूसराय की महिला अभ्यर्थी अनामिका सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग के गलत नीतियों के कारण जिन शिक्षक अभ्यर्थियों को स्कूल के बोर्ड पर होना चाहिए था वे रोड पर चाय बेच रहे हैं। अभ्यर्थी रूपेश ने बताया कि चार सालों से तमाम जरूरी योग्यताओं के पूर्ण करने के बाबजूद उनका नियोजन नही हो सका है।
बजट सत्र ने दौरान अभ्यर्थी आन्दोलन करेंगे। तीन दिवसीय आंदोलन के बावजूद शिक्षा विभाग के उदासीन रवैया से नाराज बिहार प्रारंभिक योगा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर गौरव तथा अनीश सिंह ने बताया कि बजट सत्र के पहले विज्ञप्ति जारी नही होने पर शिक्षक अभ्यर्थी बजट सत्र के दौरान विधानसभा मार्च करेंगें। प्रदर्शन को कार्यकारी अध्यक्ष नितेश पांडे, संयोजक कुमार सत्यम ,गौतम ,अभिषेक, रुपेश अभिजीत ,अलोक, जाधव ,सुमित मेहता ,तौसीफ मिर्जा, मनीष, राकेश यादव अनामिका सिंह ने भी संबोधित किया।