कटिहार में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छींटाबाड़ी स्थित टियर पाड़ा मध्य विद्यालय में छात्राओं के साथ छेड़खानी और अश्लील हरकत के आरोप में शिक्षक पर कड़ा कार्रवाई करने की मांग की गई है। ग्रामीणों द्वारा शिक्षक को बंधक बनाकर स्कूल की घेराबंदी की गई। इस दौरान ग्रामीणों ने शिक्षक के साथ मारपीट भी की. इसके बाद प्रधानाध्यापक ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस द्वारा शिक्षक को कस्टडी में लिया गया। आरोपित शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होने की संभावना है।
घटना की सूचना प्रिंसिपल ने मुफस्सिल थाना अध्यक्ष को दी. जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष शशि रंजन पुलिस दलबल के साथ विद्यालय पहुंचे तथा आक्रोशित लोगों को समझाने में जुट गए. स्थिति नियंत्रित नहीं होते देख मुफस्सिल थाना अध्यक्ष ने इसकी सूचना सदर एसडीपीओ को दी. एसडीपीओ अभिजीत सिंह, नगर थाना अध्यक्ष सुमन सिंह पुलिस दलबल के साथ विद्यालय पहुंचे तथा पीड़ित छात्रा व आरोपी शिक्षक से पूछताछ की. इसके बाद आरपीएफ बटालियन को वहां बुलाकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरोपी शिक्षक को कस्टडी में लेते हुए उसे मुफस्सिल थाना लेकर पहुंची
शिक्षक प्रवीण कुमार यादव के खिलाफ छात्राओं और उनके अभिभावकों के आरोपों को लेकर तेजस्वी सरकार ने गंभीर कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। शिक्षा विभाग और पुलिस द्वारा मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
इस दौरान प्रधानाध्यापक खुशबू कुमारी ने कहा कि अगर शिक्षक पर लगाए गए आरोप साबित होते हैं तो उन पर सख्त कार्रवाई होगी। हमारा लक्ष्य है कि विद्यालय में छात्रों की सुरक्षा और उनकी शैक्षिक यात्रा पूर्णरूप से सुनिश्चित हो