बिहार के सरकारी विद्यालयों में सातवें चरण की शिक्षक बहाली की अधिसूचना जारी करने की मांग को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी एक बार पुनः आन्दोलन के मूड में हैं। बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर गौरव व नितेश पांडेय ने बताया कि लंबे समय से शिक्षक अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत रहे हैं। कई बार हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों ने सड़कों पर प्रदर्शन भी किया है, लेकिन शिक्षा विभाग अभी तक अभ्यर्थियों की मांगें पूरी नही कर सकी है। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग ने पिछले वर्ष के जुलाई के अंत तक सातवें चरण की अधिसूचना जारी करने की बात कही थी, लेकिन अभी तक शिक्षक नियुक्ति हेतु विज्ञप्ति जारी नही हो सकी है। पूरे बिहार के हजारों शिक्षक अभ्यर्थी नोटिफिकेशन जारी करने की मांग को लेकर 10 फरवरी से तीन दिवसीय आन्दोलन गर्दनीबाग धरनास्थल पर किया जाएगा।
बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष अनीश सिंह व मीकू पाल ने शिक्षा विभाग को अब और बिलंब न करते हुए प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक नियुक्ति हेतु एकसाथ नोटिफिकेशन जारी करने की मांग की। मौके पर प्रदेश संयोजक कुमार सत्यम, अनामिका सिंह, पुष्पलता यादव, बिट्टू, मौजूद थे।