बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा शिक्षक नियुक्ति परीक्षा परिणाम जारी होने और उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के बाद अब नियुक्ति को लेकर तैयारी चल रही है। इस बीच, बिहार सरकार ने शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए 2 नवंबर को बड़े आयोजन की तैयारी की है। बिहार लोक सेवा आयोग की लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित सभी 1 लाख 20 हजार 336 विद्यालय शिक्षकों को दो नवंबर को सीएम नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र देंगे। लेकिन इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले शिक्षकों को बिहार सरकार की बनाई विशेष गाइडलाइन का पूरा पालन करना होगा।
फोटो वीडियो लेने की मनाही
बिहार सरकार ने पटना के गांधी मैदान में होने वाले नियुक्ति-पत्र वितरण समारोह में शामिल होने वाले शिक्षकों के लिए निर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार कार्यक्रम के दौरान मोबाइल अथवा किसी भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स से फोटो लेने या वीडियो बनाने की मनाही है। हालांकि सरकार ने सभी शिक्षकों को यह आश्वासन जरुर दिया है कि कार्यक्रम के बाद कार्यक्रम की फोटो व वीडियो जिलों को अलग से उपलब्ध करा दिया जाएगा।