शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश से बिहार में शिक्षकों की काफी फज़ीहत हो रही है। शिक्षक होली के दिन कीचड़ में सने हुए स्कूल पहुंच रहे हैं। विभिन्न जिलों से सोशल मीडिया पर कीचड़ से सने शिक्षकों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इससे पहले शिक्षकों ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार एवं केके पाठक के शिक्षा विभाग से होली के दिन ट्रेनिंग स्थगित करने की मांग की थी।
विपक्षी दलों के साथ ही बीजेपी के कई नेता एवं एमलएसी ने भी विभाग के इस फैसले का विरोध किया था। अब शिक्षकों का सोशल मीडिया पर गुस्सा भड़क रहा है। पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने भी इस मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेरा है। पप्पू यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर होली के दिन ड्यूटी करने पहुंचे शिक्षकों के साथ हुए बुरे बर्ताव की तस्वीरें शेयर कीं, और भाजपा पर निशाना साधा।
दरअसल, शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार शिक्षकों को होली के दिन भी ट्रेनिंग के लिए कॉलेज जाना होगा होगा। आदेश के अनुसार जो शिक्षक ट्रेनिंग में नहीं हैं उन्हें स्कूल जाना पड़ेगा। हालांकि बच्चों की परीक्षाएं टाल दी गई हैं। एससीईआरटी के निदेशक सज्जन आर ने फरमान जारी करते हुए 25 से 30 मार्च तक सभी ट्रेनिंग संस्थानों में छुट्टियां रद्द कर दी है।