बिहार के शिक्षकों की छुट्टी पर एक बार फिर से ग्रहण लग गया है। इस बार शिक्षकों की होली भी बेरंग होने वाली है। शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक के एक आदेश ने शिक्षकों की होली बदरंग कर दी है। साथ ही गुड फ्राइडे की छुट्टी भी नहीं मिलेगी। शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है कि शिक्षकों को होली के दिन भी ट्रेनिंग के लिए कॉलेज जाना होगा होगा। एससीईआरटी के निदेशक सज्जन आर ने आदेश जारी करते हुए 25 से 30 मार्च तक सभी ट्रेनिग संस्थानों में छुट्टियां रद्द कर दी है।
दरअसल, बिहार के सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 में कार्यरत शिक्षकों का 25 मार्च से 30 मार्च तक 78 प्रशिक्षण संस्थानों में 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है लेकिन शिक्षा विभाग के आदेश से शिक्षक नेता नाराज हैं। शिक्षक नेताओं का कहना है की 26 और 27 मार्च को बिहार के सरकारी विद्यालयों में होली की छुट्टी रहती है। विभाग जानबूझकर हिंदू पर्व त्यौहार के दौरान इस तरह का आदेश निकाल रहा है। विभाग तुरंत इसमें संशोधन करें।
बता दे की शिक्षा विभाग ने बिहार के 78 प्रशिक्षण संस्थानों में 25 मार्च से 30 मार्च तक कक्षा 1 से 5 में कार्यरत शिक्षकों के प्रशिक्षण का आदेश निकाला है। प्रशिक्षु प्रशिक्षण के पूर्व संध्या 24 मार्च को निर्धारित किए गए प्रशिक्षण संस्थान में अपना योगदान सुनिश्चित करेंगे। प्रशिक्षण के लिए 24 मार्च को रजिस्ट्रेशन 5:00 बजे से शुरू हो जाएगा। 25 मार्च को सुबह 5:30 से 6:30 तक योगा/पीटी होगा। इसके बाद प्रशिक्षण कार्यक्रम 8:30 बजे से 7:30 बजे तक संचालित होगा।