बिहार शिक्षा विभाग से जुड़े सभी शिक्षकों के लिए जरूरी खबर है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि राज्य के सरकारी स्कूलों में कार्यरत सभी शिक्षकों के लिए सेवाकालीन या आरंभिक आवासीय प्रशिक्षण अनिवार्य कर दिया गया है। ये प्रशिक्षण शिक्षकों के व्यावसायिक विकास के लिए चलाए जा रहे हैं।
अगर आपने अभी तक ये ट्रेनिंग नहीं ली है तो आपके लिए ये खबर जरूरी है। शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि 30 जून 2024 तक ये ट्रेनिंग पूरी नहीं करने वाले शिक्षकों को सालाना मिलने वाली वेतन वृद्धि रोक दी जाएगी।
शिक्षा विभाग का आदेश और प्रशिक्षण की जानकारी
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र जारी किया गया है। आदेश में बताया गया है कि ये ट्रेनिंग राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निर्देशन में कराई जा रही है। पिछले साल जुलाई 2023 से शुरू हुए इन कार्यक्रमों में अब तक लगभग 6 लाख शिक्षक विभिन्न स्तरों का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं।
लेकिन विभाग के अनुसार अभी भी कई शिक्षक हैं जिन्होंने किसी भी स्तर का प्रशिक्षण नहीं लिया है। ऐसे शिक्षकों को विभाग ने 30 जून तक हर हाल में प्रशिक्षण पूरा करने का निर्देश दिया है। साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वे सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों की सूची तैयार करें और उन्हें समय रहते प्रशिक्षण पूरा करने के लिए प्रेरित करें।