बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा राज्य के स्थानीय निकाय के शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा, 2024 (प्रथम) का आयोजन कल दिनांक 26.02.2024 से 06.03.2024 तक राज्य के 9 जिलों में कुल 52 कंप्यूटर केंद्रों पर किया जाएगा।
प्रतिदिन परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा। शिक्षकों के लिए कंप्यूटर केंद्र पर प्रथम पाली में Reporting Time पूर्वाह्न 8:30 बजे तथा Gate Closing Time 09:30 बजे पूर्वाह्न है। प्रथम पाली में परीक्षा का समय 10:00 बजे पूर्वाह्न से 12:30 बजे अपराह्न तक निर्धारित है। इसी प्रकार, द्वितीय पाली में कंप्यूटर केंद्र पर Reporting Time 01:30 बजे पूर्वाह्न तथा Gate Closing Time 02:30 बजे अपराह्न है। इस पाली में परीक्षा का आयोजन अपराह्न 3:00 बजे से 05:30 बजे तक किया जाएगा।
इस परीक्षा के स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालन हेतु श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इन 09 जिलों के जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया जा चुका है। इन कंप्यूटर केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सशत्र पुलिस बल के साथ स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का भी निदेश दिया गया है।अध्यक्ष द्वारा यह भी निदेश दिया गया है कि निर्धारित समय के बाद विलम्ब से आने वाले शिक्षकों को कंप्यूटर केंद्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी और प्रवेश द्वार को निर्धारित समय (Gate Closing Time) पर बंद कर दिया जाय।कंप्यूटर केंद्रों पर बायोमेट्रिक माध्यम से उपस्थिति ली जाएगी। इन कंप्यूटर केंद्रों पर किसी भी पदाधिकारी, कर्मी, वीक्षक एवं अभ्यर्थी शिक्षकों को मोबाइल फ़ोन तथा किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर जाने पर प्रतिबंध है।
विदित हो कि सक्षमता परीक्षा के प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे तथा प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा का आयोजन Computer Based Test (CBT) के माध्यम से किया जाएगा।उल्लेखनीय है कि सक्षमता परीक्षा, 2024 (प्रथम) के लिए राज्य के स्थानीय निकाय के 2,32,190 शिक्षकों द्वारा परीक्षा फॉर्म भरा गया है।दिव्यांग शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए प्रथम पाली में परीक्षा का आयोजन पूर्वाह्न 10:00 बजे से 01:20 बजे तक तथा द्वितीय पाली में अपराह्न 03:00 बजे से 06:20 बजे तक किया जाएगा।