बिहार में फर्जी डिग्री के सहारे काम कर रहे शिक्षकों के उपर बड़ा एक्शन लिया गया है। इसको लेकर निगरानी ब्यूरो ने सभी जिलों को निर्देश जारी किया है। जिसमे बताया गया है कि वैसे सभी नियोजित शिक्षकों को गिरफ्तार किया जाये, जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज है। साथ ही यह भी आदेश है कि जिनकी डिग्री का सत्यापन लंबित है, उनकी भी जांच जल्द पूरी की जाये।
2401 फर्जी डिग्री वाले शिक्षक
जानकारी के मुताबिक बिहार में अब तक 2401 ऐसे शिक्षकों की पहचान हो चुकी है जिन्होंने फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी हासिल की है। उन लोगों के खिलाफ अब तक 1196 FIR दर्ज है। नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर साल 2015 से ही जांच किया जा रहा है। इस जांच के बाद होने वाली कार्रवाई की कोई जानकारी निगरानी ब्यूरो को नहीं है। हालांकि इसका जांच का जिम्मा निगरानी ब्यूरो को ही मिला था। इस लिए अब निगरानी विभाग द्वारा जिला पुलिस से ये जानकारी मांगी है कि जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई वैसे शिक्षक अभी कहां हैं। निगरानी विभाग ने ये भी पूछा है कि अब तक उनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है।
निगरानी विभाग ने पुलिस मुख्यालय को लिखा पत्र
इस मामले को लेकर निगरानी विभाग के डीजी आलोक राज ने पुलिस मुख्यालय को भी पत्र लिखा है। जिसमे यह अनुरोध किया गया है कि वह सभी जिला पुलिस को ये निर्देश जारी करें कि फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी लेने वाले आरोपी शिक्षकों को जल्द गिरफ्तार किया जाये। बताते चले कि बिहार में निगरानी ने जांच कर फर्जी सर्टिफिकेट पर बहाल शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज कराया है। शिक्षकों की डिग्री जांचने की प्रक्रिया अब तक जारी है।