बिहर में पुलिस द्वारा लगतार शराब माफियाओं पर शिकंजा कस रही है। इस कड़ी में ताजा मामला बक्सर जिला के ग्रामीण इलाके का है। यहां देर रात उत्पाद विभाग की टीम ने करीब 4000 लीटर निर्मित और अर्ध निर्मित शराब को नष्ट भी किया गया। शराब निर्माण कर रहे दो शराब कारोबारियो को रंगे हाथ शराब बनाते गिरफ्तार भी किया है। जिसे आज यानि शुक्रवार को जेल भेजा जा रहा हैं ।
4000 लीटर निर्मित और अर्ध निर्मित शराब नष्ट
जिले के उत्पाद विभाग की एंटी लिकर टीम द्वारा देर रात ऑपरेशन प्रारंभ किया गया। जिसमें टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। ब्रह्मपुर , बगेन , चौगाई और केशठ प्रखंड इलाके के कई गांव में हुए ऑपरेशन शराब में शराब निर्माण करते दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। वही केसर मुसहरी इलाके में शराब तस्कर के उसकाने पर महिलाओं ने छापामारी टीम काजम कर विरोध भी किया।
कुछ शराब तकर भागने में सफल
बताते चलें कि जिले का केशव प्रखंड मुख्यालय से पड़ोसी जिला भोजपुर और रोहतास के साथ-साथ बक्सर जिले के देसी शराब निर्माण का सबसे बड़ा हब साबित हो रहा है। नवानगर थाना इलाके की पुलिस की उदासीनता लापरवाही से शराब माफियाओं का यह कारोबार काफी फल-फूल रहा है वही बक्सर उत्पाद विभाग की टीम दिन रात छापेमारी के लिए निकलती तो जरूर है लेकिन स्थानीय पुलिस की उदासीनता और लापरवाही के कारण उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता नहीं मिल पा रही है। उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर सुरेश राम ने बताया कि देर रात शराब ऑपरेशन शराब तस्करों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा। कुछ स्थानों पर सफलता हाथ लगी है। वही टीम के पहुंचने की सूचना पर कुछ शराब तस्कर भागने में सफल रहे ।